बिग ब्रेकिंगः एयर इंडिया के विमान की तिरूअनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग! टेकआफ के दौरान फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। तिरूअनंतपुरम एयरपोर्ट पर आज शुक्रवार को एक विमान की लैंडिंग के लिए फुल इमरजेंसी लगा दी गई। खबरों की मानें तो कालीकट से सऊदी अरब जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हाईड्रोलिक फेल्योर की आशंका थी। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट प्ग् 385 को तिरुअनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में 168 यात्री सवार थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि विमान शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो गया। विमान में 168 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यात्रियों को साढ़े तीन बजे की दूसरी फ्लाइट से सऊदी के दम्माम के लिए रवाना होगा। बता दें कि इसी साल 29 जनवरी को एयर इंडिया के विमान IX 412 में हाईड्रोलिक फेल्योर हुआ था। विमान शारजाह से कोच्चि जा रहा था। इसमें 183 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। इस दौरान भी कोच्चि एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के लिए फुल इमरजेंसी लागू की गई थी। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी।

News Desk