हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। आज सोमवार को पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में बताया गया कि आप पार्टी की तरफ़ से निकाय चुनाव को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सैनी भावी उम्मीदवार हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि सत्ता में ना होते हुए भी विगत दो वर्षों में आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं। वार्डों में मोहल्ला रिपेयर कैम्प लगाए जा रहे हैं, अब तक 15 मोहल्ला रिपेयर कैम्प लगा कर 300 परिवारों के घरों में इलेक्ट्रिक, प्लंबर, कारपेंटर, वेलडर की रिपेयर का कार्य करवाया जा चुका है और चौक बाजार बैरागी कैम्प क्षेत्र में अस्थाई ‘आप की पाठशाला’ का निर्माण कराया है, जिससे गरीब बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर हम जनता तक वोट मांगने पहुंचेंगे।
Related Posts
यहां बैंक में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Gunjan Mehra
- March 1, 2022
- 0