Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराजनीतिबड़ी खबरः शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद एनसीपी में...

बड़ी खबरः शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद एनसीपी में मचा घमासान! जितेंद्र अव्हाण ने छोड़ा महासचिव पद, कई और नेता भी दे सकते हैं इस्तीफा

नई दिल्ली। शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद एनसीपी में घमासान मचा हुआ है। खबरों की मानें तो पार्टी नेता जितेन्द्र अव्हाण समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने भी अपना त्यागपत्र शरद पवार को भेज दिया है। वहीं शरद पवार के इस्तीफे का एनसीपी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है। एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें