दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पॉजिटिव मामलों की जांच में लगेगा एक हफ्ता

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून में दो बुजर्गो में corona की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद से अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। दोनो संक्रमित के सैंपालो में covid के नए स्वरूप की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट आने में करीब एक हफ्ता लगेगा।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड़ से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि इसके बचाव के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि मैक्स अस्पताल में 77 वर्षीय 72 वर्षीय बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि नए वैरियंट जेएन 1 की पहचान के लिए दोनो संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेनसिग जांच की जा रही है। बताया की मैक्स अस्पताल में भर्ती मरीज का डिस्चार्ज कर दिया गया है। जो की पूर्व में भी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। वही दून अस्पताल महिला को इलाज दिया जा रहा है।



डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड के नए वैरिएंट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की पुख्ता तैयारियां हैं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। साथ ही संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की निगरानी की जा रही है। राज्य में कोरोना के नए स्वरूप से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और मानव संसाधन उपलब्ध हैं।

Gunjan Mehra