राज्य में थर्टी फर्स्ट के जश्न व नए साल के स्वागत में जमकर जाम छलके । देश विदेशो से उत्तराखंड थर्टी फर्स्ट का जश्न व नए साल का स्वागत करने आए पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग 30 करोड़ की शराब गटक गए। इस दौरान वन डे बार लाइसेंस भी जमकर बांटे गए। आबकारी विभाग ने 10 दिनों तक अनुमति के लिए पोर्टल को 24 घंटे चालू रखा। इस दौरान कुल 329 वन डे बार लाइसेंस स्वीकृत किए गए।
जिसमें सबसे अधिक बार लाइसेंस राजधानी देहरादून में 208 लोगों को दिए गए। इस बार वैसे तो वन डे बार लाइसेंस पर पाबंदी थी। लेकिन कुछ खास अवसरों के लिए यह जारी रहा।
आबकारी विभाग के अनुसार 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य में कुल 329 वन डे बार लाइसेंस जारी किए गए। जिसमें देहरादून में 208 , नैनीताल में 82 , हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी में 13, टिहरी में 10 वन डे बार की अनुमति दी गई थी।
अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में करीब 30 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। यह आंकड़ा केवल अंग्रेजी शराब की बिक्री का है। अभी देसी मदिरा की बिक्री इससे अलग बताई जा रही है।