सावधान ! मौसम बदलाव के साथ बढ़ा डेंगू चिकनगुनिया का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी की जारी

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। जिसके चलते अब डेंगू और चिकिनगुनिया का खतरा भी बढ़ गया है। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों को डेंगू वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जिसमें उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। शहरी निकायों के माध्यम से वार्डों में फॉगिंग की जाए। गाइडलाइन में सभी जिलों को डेंगू और चिकनगुनिया रोग की रोकथाम व बचाव के लिए ब्लाक वायरस सूक्ष्म योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन में निर्देश दिए कि सभी नगर निगम व निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं।  लार्वा समाप्त करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, आशा कार्यकर्ता व संबंधित विभाग की टीम बनाकर कार्रवाई करें।

Gunjan Mehra