Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडज़िलें के जिन गांव में जी-20 सम्मेलन की बैठक होनी है उनमें...

ज़िलें के जिन गांव में जी-20 सम्मेलन की बैठक होनी है उनमें समय पर सभी सुविधाएं कराई मुहैया:- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिले के जिन गांव में जी-20 सम्मेलन की बैठक होनी है उनमें समय पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर लाने के लिए यह हमारे पास सुनहरा मौका है। उस दौरान हम अपनी सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, धार्मिक, पर्यटन स्थल लेकर अन्य विशिष्ट पहचान रखने की गतिविधियों की सभी जानकारी जुटाई जाए।

कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम ने स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों का निरीक्षण कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जन समस्याओं के समाधान के लिए गांवों में चौपाल लगाने, तहसील दिवसों का नियमित आयोजन करने, 2024 तक राज्य को क्षय रोग से मुक्त करने, लोनिवि को खराब सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए।

सीएम ने 61 अमृत सरोवर, 392 लखपति दीदी को लाभांवित, 100 न्यूट्री गार्डन, 62 आंगनबाड़ी भवन, 100 लाभार्थियों को पॉली हाऊस, 25 ब्रायलर फार्म, गोट वैली, पोल्ट्री वैली और नौ स्मार्ट विलेज का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, डीएम डा. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह, सीडीओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें