कनखल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के समीप हाईवे पर देर रात के समय एक कार सवार ने ठेली वालों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं कार सवारों ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कार सवार दोनों नशे की हालत में थे। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले ही एक कर सवार भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार गया। वही दूसरे को पुलिस ने मौके पर ही दबोच दिया।
थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कार सवार को पकड़ लिया गया। मेडिकल पर उन्हें रात नहीं बल्कि अब सुबह ले जाया जाया गया। कुछ लोगों में गलत अफवाह उड़ाई गई है कि पुलिस हिरासत से आरोपी फरार हो गया।
अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे से गुस्साए लोगों ने यहां गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।