Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : पहाड़ी से चट्टान का हिस्सा टूटने से मलबे में दबी...

उत्तराखंड : पहाड़ी से चट्टान का हिस्सा टूटने से मलबे में दबी बुजुर्ग महिला

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर किमाणाधार के समीप पहाड़ी से चट्टान का हिस्सा टूटने से एक बुजुर्ग महिला बोल्डर व मलबे के नीचे दब गई। राजस्व विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मलबे से निकाला और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।

बुधवार को तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर डुंगर गांव की निवासी 75 वर्षीय मंगली देवी पत्नी मुसद्दी लाल पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थीं। सुबह करीब 10:30 बजे वह किमाणा के समीप पहुंची थी कि अचानक पहाड़ी से भरभराकर चट्टान महिला के ऊपर गिर गया और वह दब गई। सूचना पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, उप राजस्व निरीक्षक सतीश भट्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्थर व मलबे से महिला को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें