उत्तराखंड ! सीएम धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मची खलबली, पुलिस दो खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश में जुटी

ख़बर शेयर करें :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। जिस पर लालकुआं से भाजपा के पूर्व विस्तारक पवन गहिर ने दो लोगों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सीएम और उनकी पत्नी की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सीएम की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आने से खलबली मच गई है। बीते 28 मार्च को लालकुआं से भाजपा के पूर्व विस्तारक पवन गहिर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 24 मार्च को पहेनिया गांव के त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा ने उन्हें व्हाट्सएप पर सीएम की पत्नी का फर्जी ऑडियो भेजा। वही दूसरा ऑडियो 28 मार्च को गणेश मुंडेला ने भेजा। कहा कि वह सीएम धामी की पत्नी की आवाज भी अच्छी तरह से पहचानते है और आवाज उनकी नही है यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है। सीएम धामी और उनकी पत्नी की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

इधर, कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि आरोपी त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू और गणेश मुंडेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वही , सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि मामले की जांच कोतवाली के दरोगा ललित सिंह रावल को सौंपी गई है। जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Gunjan Mehra