पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की जमकर करी तारीफ

ख़बर शेयर करें :-

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने के फैसले की वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि सीएम धामी का यह फैसला काबिले तारीफ है। उनके इस फैसले से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आपदा जैसे संवदेनशील मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियाें को एकजुट होकर इससे लड़ने की आवश्यकता है। रावत ने कहा कि इस बाबत जो फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं, और उनके इस फैसले के लिए मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

हरीश रावत ने कहा कि धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए। ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाए और खोतिला में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए क्योंकि काली नदी तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।

Gunjan Mehra