Lok Sabha Election 2024 : मतदान के दिन 19 अप्रैल को सरकार ने सार्वजनिक अवकाश किया घोषित

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर कल, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षिक संस्थान के साथ-साथ,बैंक, सभी सरकारी और निजी कार्यालय और सभी औद्योगिक और विनिर्माण इकाइयां भी 19 अप्रैल को बंद रहेंगी।


https://twitter.com/AHindinews/status/1780917673641312722?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780917673641312722%7Ctwgr%5Ea7998fa4ecf7d80c114e4964ab2a627ff82802d3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Gunjan Mehra