Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हो सकतीं हैं वरिष्ठ...

उत्तराखंड : उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हो सकतीं हैं वरिष्ठ IAS राधा रतूड़ी

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हो सकती है। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिलने की झंडी मिल चुकी है। हालांकि उत्तराखंड आईएएस काडर में राधा रतूड़ी सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं, लेकिन मध्यप्रदेश काडर की रही राधा काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी।

वर्तमान समय में वह अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही गृह और सचिवालय प्रशासन की भी जिम्मेदारी देख रही हैं। आईएएस रतूड़ी ने अपनी सादगी से भी अलग पहचान बनाई है। उनका रिटायरमेंट मार्च, 24 में है। उत्तराखंड में इससे पहले भी कई सीनियर महिला आईएएस अफसर रही हैं, लेकिन वह मुख्य सचिव की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी राधा रतूड़ी को ब्यूरोक्रेसी का टाप बास बनाने का सिग्नल दे चुके हैं। विदित है कि राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी भी पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे। मौजूदा मुख्य सचिव डा. संधु भी 88 बैच के आईएएस हैं, उन्हें केंद्र में पीएमओ, रक्षा या फिर विदेश मंत्रालय में जिम्मेदारी मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें