Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकेंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91...

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ की धनराशि की स्वीकृत , सीएम ने पीएम का जताया आभार

केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है। इसके भुगतान के आदेश भी जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सरकार द गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की सहायता के लिए धनराशि दी जाती है। उत्तराखंड को भी केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के ‘सेतुबंधन’ के तहत 193.92 करोड़ की लागत के कार्यों की स्वीकृति मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें