उत्तराखण्डः प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जा रही अटल जयंती! ग्राम चौपालों का आयोजन, सीएम धामी ने वाजपेयी को किया नमन

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। प्रदेश में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अटल जयंती को सुराज दिवस के रूप मनाया जा रहा है। प्रदेशभर मंे जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और पूर्व पीएम के चाहने वाले उन्हें नमन कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में ग्राम चौपालों का आयोजन हो रहा है। इस बीच आज मुख्यमंत्री धामी मसूरी विस में डाकरा बूथ में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी। इससे पहले सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डोईवाला में, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर रोड के एमकेपी कैंपस में पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्म दिवस एवं सुशासन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं सुराज दिवस पर मुख्यमंत्री अपने चुनाव क्षेत्र चंपावत की उचौलीगोठ में चौपाल में भाग लेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री और शासन, विभागों और जिलों के अधिकारी भी गांवों में चौपाल लगाई गई।

News Desk