उत्तराखंड की मनीषा मिजोरम के राज्यपाल की एडीसी नियुक्त , देश की पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी बनी

ख़बर शेयर करें :-

वायुसेना अधिकारी मनीषा ने राज्य मान बढ़ाया है। मनीषा को मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने एडीसी के रूप में नियुक्त किया है। राज्यपाल के एडीसी के रूप में नियुक्त होने वाली मनीषा देश की पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी बन गई हैं।

मनीषा के ससुर जी प्रेम कार्की भी सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद इसी वर्ष फरवरी माह में एक हादसे के दौरान उनका निधन हो गया। सास लीलावती कार्की ने बताया कि उनका बेटा दीपक कार्की सेना में मेजर है, जो इन दिनों गुरदासपुर में तैनात है। वही बहू मनीषा वायुसेना में स्कवाड्रन लीडर है। उन्होंने कहा की उनकी बहू उनके परिवार का गौरव है। सेना में अधिकारी पद पर रहते हुए परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी से निभाती है। इतना ही नहीं एक बेटी तरह पूरा ध्यान भी रखती है। इससे पूर्व मनीषा वायुसेना स्टेशन बीदर , वायुसेना स्टेशन पुणे और वायुसेना स्टेशन भटिंडा में तैनात थी।

Gunjan Mehra