मौसम अपडेट : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

ख़बर शेयर करें :-

इस साल में दूसरी बार रविवार को एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिससे लोगों में राहत है। मौसम विभाग केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संभावना जताई गई है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने का सिलसिला जारी है।

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में निचले क्षेत्रों में बारिश, केदारनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, टिहरी जिले में रात के समय बारिश और कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में हल्की बारिश, कोहरा, चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश, यमुनोत्री धाम के साथ आसपास बर्फबारी तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में बूंदाबादी हो रही हैं।

Gunjan Mehra