नैनीताल : पर्यटकों के वाहन वापस भेजने पर कारोबारियों में आया उबाल, नैनीताल बंद करने की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। देश के विभिन्न शहरों से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के वाहनों को पुलिस प्रशासन की ओर से माल रोड स्थित इंडिया होटल से वापस भेजे जाने पर रविवार को नैनीताल में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों में उबाल आ गया। गुस्साएं पर्यटन कारोबारियों ने पुलिस के इस पर्यटन विरोधी रवैये के विरोध में सडक़ में उतरकर धरना प्रदर्शन किया और सडक़ पर बैठ गए जिससे काफ ी समय तक जाम की स्थिति बनी रही।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो पर्यटन कारोबारी नैनीताल बंद करने में भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौैरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।


इस दौरान नैनीताल होटल एंड रैस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि लोग दूर-दराज से थके हारे नैनीताल तक पहुंचाते हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में पहुंचने के बाद उन्हें वापस लौट आया जा रहा है जिसका पर्यटन कारोबारियों की ओर से विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि जो पुलिस प्रशासन व पर्यटन कारोबारियों की बैठकों में तय किया जाता है उसे लागू क्यों नहीं किया जाता? आए दिन पुलिस नए-नए कानून बनते रहते है,जिन्हें लागू करने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है। कहा कि पूर्व में ही ट्रैफि क प्लान जारी होना चाहिए ताकि पर्यटकों को भी इसकी जानकारी रहे और उन्हें असुविधा न हो। कहा कि अगर पुलिस प्रशासन की ओर से नैनीताल आने वाले वाहनों को रोका जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और पूरे नैनीताल को बंद कराया जाएगा। इस दौरान वेद साह,पम्पी भाई, प्रवीण शर्मा, योगेश साह, जीतेंद्र पांडे, दीपू बोरा, त्रिभुवन फत्र्याल, राजेश वर्मा, तारा सिंह कनवाल, विजय बिष्ट, दयाल सिंह कनवाल, सुमित जेठी समेत सैकड़ों पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे। बाद में मल्लीताल के  कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह से हुई वार्ता के बाद जैसे तैसे पर्यटन कारोबारियों ने जाम खोला।

Gunjan Mehra