Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडमानवता की मिसाल बने हेमंत गोनिया, एक और लावारिस मरीज को अस्पताल...

मानवता की मिसाल बने हेमंत गोनिया, एक और लावारिस मरीज को अस्पताल में कराया भर्ती

लावारिस मरीज जिसका नाम कैलाश जोशी पिता स्वर्गीय हरीश जोशी निवासी कांडा बागेश्वर उम्र 52 साल कार्य होटल पर कारीगर है। इनके पैर पर भी चोट है और इनके पेट में पानी भर गया पेट पर सूजन आ गई और यह कार्य करने में असमर्थ हो गए जिस कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और मालिक ने भी नौकरी से निकाल दिया। अब उनके भूखे मरने की नौबत आ गई वह वाल्मिकी पार्क तिकोनिया पर पढ़े हुए थे और बीते तीन दिनों से दर्द से तड़प रहें थे। राहगीर मनोज शाह ने समाजसेवी हेमंत गोनिया को फोन कर इसकी सूचना दी और हेमंत गोनिया तत्काल मदद के लिए पहुंचे साथ ही एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया और उनकी निशुल्क हंड्रेड परसेंट चैरिटी करा दी गई है। उनका संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा अस्पताल प्रशासन ने हेमंत गोनिया के हस्ताक्षर लावारिस मरीज के परिजन के रूप में कराए हैं।

वहीं मरीज का कहना है अक्टूबर में आई आपदा में सभी परिवार और मकान बह गया था अब वह लावारिस है कोई नहीं है उसका वह 20 साल पूर्व बागेश्वर से हल्द्वानी आ गया और यही काम करने लगा। वही अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल उसका इलाज कर रहा है और पेट से गंदा पानी भी निकाला जा रहा है हेमंत गोनिया अब उसकी पूर्ण मदद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें